Madhya Pradesh
कुरवाई-पठारी में बिजली हादसे में युवक की मौत परिवार ने मुआवजे की मांग की

जिले के कुरवाई-पठारी में बिजली विभाग की लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई। घटना चंदनपुर की है, जहां 11 केवी लाइन में काम के दौरान चंद्रेश विश्वकर्मा अचानक करंट की चपेट में आ गए। मृतक ठेका या संविदा कर्मचारी थे या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर खुरई रोड पर विद्युत मंडल के सामने चक्काजाम कर दिया। परिजन और ग्रामीणों ने बिजली बंद करने की अनुमति मिलने के बावजूद करंट चालू करने की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। मृतक के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र लगभग 1 और 10 साल है, और वृद्ध माता-पिता की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। ग्रामीण मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।






