Madhya Pradesh

रायसेन में 40 साल पुराना पुल गिरा4 घायल

Share

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बरेली क्षेत्र में बरेली-पिपरिया मार्ग पर स्थित लगभग 40 वर्ष पुराना पुल अचानक गिर गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे के समय पुल के नीचे मरम्मत का काम चल रहा था और ऊपर से दो मोटरसाइकिल सवार गुजर रहे थे। गिरने के कारण चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें जैत (सीहोर) के दो निवासी और बरेली के धोखेड़ा गांव के दो निवासी शामिल हैं। घायलों को तत्काल बरेली सिविल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही बरेली थाना प्रभारी, एसडीओपी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। प्रशासन वैकल्पिक मार्ग से यातायात बहाल करने का प्रयास कर रहा है, क्योंकि बरेली-पिपरिया मुख्य मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री और रायसेन जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने हादसे की गंभीरता को स्वीकार करते हुए कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और घायलों को उचित इलाज मुहैया कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button