National

शेर का नाम ‘अकबर’ और शेरनी का नाम ‘सीता’ रखने पर विवाद…हाई कोर्ट पहुंचा मामला

Share

पश्चिम बंगाल के एक चिड़ियाघर में शेर और शेरनी के नाम को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. मामला कलकत्ता हाईकोर्ट तक पहुंच गया. हाईकोर्ट ने अब राज्य सरकार को शेर और शेरनी का नाम बदलने को कहा है.

ये सारा बवाल इसलिए खड़ा हुआ, क्योंकि शेर का नाम ‘अकबर’ और शेरनी का ‘सीता’ रख दिया गया था. इस पर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर की. वीएचपी ने इसे भावनाएं आहत करने वाला कदम बताया.

इस मामले पर जब गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई तो जस्टिस सौगत भट्टाचार्य ने राज्य सरकार के वकील से पूछा कि क्या वो अपने पालतू जानवर का नाम हिंदू भगवान या मुस्लिम पैगंबर के नाम पर रखेंगे? उन्होंने कहा कि देश में लोगों का एक बड़ा सीता की पूजा करते हैं, जबकि अकबर एक मुगल सम्राट था.

जस्टिस भट्टाचार्य ने कहा, ‘क्या आप अपने पालतू जानवर का नाम हिंदू भगवान या मुस्लिम पैगंबर के नाम पर रखेंगे. मुझे लगता है कि हममें से कोई भी अथॉरिटी होता तो उनका नाम अकबर और सीता नहीं रखता. क्या हम किसी जानवर का नाम रवींद्रनाथ टैगोर के नाम पर रखने पर सोच सकते हैं?’

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button