Chhattisgarh

बिलासपुर से छपरा तक सारनाथ एक्सप्रेस के परिचालन में बदलाव

Share

बिलासपुर से चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को उत्तर भारत में कोहरे के कारण 1 दिसंबर से फरवरी 2026 तक अलग-अलग दिनों में रद्द किया जाएगा, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दुर्ग से छपरा के बीच चलने वाली यह ट्रेन छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और बिहार के यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण है। रेल प्रशासन ने 15159 और 15160 ट्रेन नंबर वाली सारनाथ एक्सप्रेस को विभिन्न तिथियों पर रद्द करने के निर्देश जारी किए हैं, जबकि इन तिथियों को छोड़कर ट्रेन निर्धारित समयानुसार चलेगी। वहीं बिलासपुर सहित प्रदेश के 16 जिलों में 7 दिसंबर को जल संसाधन विभाग के तहत अमीन भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें 2.30 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारी और समय पर पहुंचने के लिए व्यापम ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button