Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के छह जिलों में SIR डिजिटलाइजेशन पूरा

Share

मध्य प्रदेश के छह जिलों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का काम शत-प्रतिशत पूरा हो गया है, जिसमें 5 करोड़ 33 लाख से अधिक गणना पत्रकों का डिजिटलाइजेशन हो चुका है, जो कुल कार्य का लगभग 93 प्रतिशत है। अशोक नगर, नीमच, बैतूल, गुना, मंडला और सीहोर जिलों ने इस उपलब्धि को हासिल किया है। प्रदेश के अन्य जिलों ने भी 92–95 प्रतिशत कार्य पूरा कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने शासकीय सेवकों, बीएलओ और सहयोगी नागरिकों के समन्वित प्रयासों की सराहना की और कहा कि सभी जिलों में शीघ्र ही शत-प्रतिशत कार्य पूरा हो जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग ने SIR की समय सीमा बढ़ाकर 14 फरवरी 2026 कर दी है, जिसके तहत 11 दिसंबर तक एन्युमरेशन फॉर्म भरे जा सकेंगे और 16 दिसंबर से प्रारंभिक मतदाता सूची पर दावा आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी। अंतिम फाइनल मतदाता सूची 14 फरवरी 2026 को प्रकाशित होगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button