Madhya Pradesh
शहडोल में पारिवारिक झगड़ा: दांत से काटने तक की वारदात

शहडोल के कुदरतटोला में एक पारिवारिक विवाद ने भयावह रूप ले लिया जब बहन को समझाने आए मायके पक्ष पर ससुराल पक्ष ने हमला कर दिया। जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के अमझोर निवासी ललित कुमार रैदास के अनुसार, बहन सरिता रैदास के घर पहुंचे तो पति मनोज और उनके माता-पिता ने गाली-गलौज और हाथापाई शुरू कर दी। झगड़े में मनोज ने ललित के दाहिने गाल पर दांत से काट दिया, जबकि बहन और फरियादी की मां को भी चोटें आईं। ससुराल पक्ष ने भी क्रॉस शिकायत दर्ज कराई है। मेडिकल जांच में दांत से काटे जाने की चोट की पुष्टि हुई है और पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर धारा 296(ए), 115(2), 118(1), 351(2) और 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।






