Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में आज से 200 यूनिट हाफ बिजली योजना लागू

छत्तीसगढ़ सरकार आज से 200 यूनिट हाफ बिजली योजना लागू कर रही है, जिससे लाखों घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा के विशेष सत्र में घोषणा की थी कि जिन उपभोक्ताओं की मासिक खपत 200 यूनिट तक है, उन्हें आधे बिजली बिल का पूरा लाभ मिलेगा, जबकि 200 से 400 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को भी अगले एक वर्ष तक 200 यूनिट तक हाफ बिल की सुविधा दी जाएगी ताकि वे इस अवधि में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर प्लांट स्थापित कर सकें। राज्य में 36 लाख उपभोक्ता सीधे लाभान्वित होंगे और 6 लाख उपभोक्ता आंशिक रूप से लाभ पाएंगे। इससे पहले 1 अगस्त 2025 को सरकार ने योजना की सीमा 400 यूनिट से घटाकर 100 यूनिट की थी, लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत 200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल बहाल कर दिया गया है।





