Chhattisgarh
सूरजपुर में बोलेरो हादसा एक मृत चार गंभीर घायल

सूरजपुर जिले के ओड़गी थाना क्षेत्र के बांक में बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां कुदरगढ़ धाम से लौट रहे मध्यप्रदेश के कुंभिया गांव के आठ श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं और तीन को मामूली चोटें आईं। सूचना मिलते ही ओड़गी पुलिस पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।





