Chhattisgarh

रायपुर में दूसरा वनडेमैदान तैयार टीमें आज करेंगी अभ्यास

Share

रांची में वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम 2 दिसंबर को रायपुर पहुंचेगी, जहां दक्षिण अफ्रीका की टीम भी चार्टर्ड प्लेन से आएगी और दोनों टीमें अलग-अलग समय पर प्रैक्टिस करेंगी। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 3 दिसंबर को दूसरा वनडे खेला जाएगा। बीसीसीआई के क्यूरेटर्स के मुताबिक रायपुर की आउटफील्ड रांची से तेज है, क्योंकि यहां नियमित उर्वरक, समय पर पानी और खुली धूप से ग्राउंड बेहतर तैयार हुआ है; पिच बल्लेबाजी के अनुकूल रहेगी लेकिन दूसरे सत्र में ओस गेंदबाजों के लिए चुनौती बनेगी। क्यूरेटर्स हल्के रोलर से पिच तैयार कर रहे हैं और रात में इसे ओस से बचाने के लिए ढंका जा रहा है। वहीं टिकट वितरण को लेकर असमंजस है क्योंकि नवा रायपुर में अस्थायी काउंटर की अनुमति अभी नहीं मिली है। इस मैच में पहली बार रायपुर स्टेडियम में स्पाइडर कैमरा और 4K क्वालिटी वाले 40 अतिरिक्त कैमरे लगाए जा रहे हैं, जबकि स्टेडियम में विज्ञापन बोर्ड लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button