Chhattisgarh

“महतारी वंदन योजना” की शुरुआत करने आ सकते है पीएम मोदी, जानिए कब से मिलेगा लाभ

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में अहम घोषणाओं में से एक “महतारी वंदन योजना” रही है। अब इसकी शुरुआत करने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा हो सकता है। लोकसभा चुनाव के पहले मार्च महीने में ही “महतारी वंदन योजना” का आगाज़ होगा। जिसकी पहली किश्त पीएम मोदी के हाथों ज़ारी हो सकती है।

सूत्रों की मानें तो आठ मार्च महिला दिवस के दिन पीएम मोदी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ सकतें है। यहाँ से वे योजना की शुरुआत कर महिलाओं के खातें में रकम ट्रांसफर करेंगे। इसके साथ ही एक विशाल सभा को भी वे संबोधित कर लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक सकते है। प्रशासनिक महकमें में इसकी तैयारियों की भी ख़बर है। पीएमओ से समय मिलने के बाद इसकी तैयारियों को तेज़ी से पूरा किया जाएगा।

गौरतलब है कि महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन भरने के लिए प्रथम चरण के अंतिम दिन भी महिलाओं में खासा उत्साह दिखाई दिया था। सभी जिले में पंचायत और आंगनबाड़ी स्तर पर लगाए गए शिविरों में महिलाओं ने काफी बड़ी संख्या में आवेदन किया है। योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश में अब तक 72 लाख 74 हजार से अधिक महिलाओं के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। प्रथम चरण में आवेदन करने के अंतिम दिन 20 फरवरी को प्रदेश में 1 लाख 78 हजार 514 महिलाओं ने आवेदन किया।

उल्लेखनीय है कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष महिलाओं को 12 हजार रूपए दिये जाएंगे। प्रतिमाह मिलने वाले एक हजार रूपए से महिलाएं अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के साथ पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने में मदद कर सकेंगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button