ChhattisgarhRegion

प्रस्तावित 11 किमी सड़क निर्माण काे पूरा करने तीन ग्राम पंचायतों के जन प्रतिनिधियों ने साैंपा ज्ञापन

Share


बीजापुर । जिले के नेलसनार से बांगापाल होते हुए दारापाल तक प्रस्तावित 11 किमी सड़क का निर्माण पिछले पांच वर्षों से अधूरा पड़ा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृति के बावजूद अब तक केवल मिट्टी डंपिंग और कुछ पुलिया निर्माण ही किया गया है, जबकि मुरूम, गिट्टी, डामरीकरण और शेष पुलियाओं का कार्य शुरू नहीं हुआ है।
बरसात में सड़क कीचड़ और गड्ढों में बदल जाती है, जिससे अस्पताल सहित दैनिक आवागमन बुरी तरह प्रभावित होता है। प्रस्तावित 11 किमी सड़क के निर्माण काे जल्द पूरा करने के लिए तीन ग्राम पंचायतों के जन प्रतिनिधियों ने डिप्टी कलेक्टर उत्तम सिंह पंचारी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार कलेक्टर कार्यालय को आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आरोप है कि ठेकेदार भी प्रोजेक्ट में रुचि नहीं ले रहा। नेलसनार, दारापाल और बांगापाल के सरपंचों ने संयुक्त बयान जारी कर चेतावनी दी है कि यदि दिसंबर 2025 तक सड़क निर्माण काम शुरू नहीं होता, तो जनवरी 2026 में तीनों गांव के लोग आंदोलन करने मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान तीनों ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों सहित सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button