ChhattisgarhRegion

किसान शिवप्रसाद साहू ने सुगमता से बेचा 20.40 क्विंटल धान

Share


रायपुर। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अभियान के तहत आज कोरिया जिले के ग्राम तेन्दुआ निवासी 35 वर्षीय किसान श्री शिवप्रसाद साहू (पिता – श्यामलाल) ने सहकारी समिति, पटना में पहुंचकर धान विक्रय किया। उन्होंने समिति के माध्यम से टोकन प्राप्त किया था। शिवप्रसाद ने बताया कि उन्होंने इस वर्ष 1 एकड़ भूमि में धान की खेती की थी। खरीदी केंद्र में उन्होंने 20.40 क्विंटल धान की बिक्री की। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 2369 प्रति क्विंटल की समर्थन मूल्य दर के अनुसार उन्हें 48327 रुपए की राशि प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि धान बिक्री से मिली राशि का उपयोग वे अपने बच्चों की पढ़ाई, खेती, कर्ज भुगतान, खाद-बीज और दैनिक जरूरतों में व्यय करेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button