BusinessChhattisgarhRegion
छत्तीसगढ़ रियल एस्टेट एसोसिएशन के सदस्यों ने नई गाइडलाइन के संबंध में मुख्यमंत्री से की मुलाकात

रायपुर। छत्तीसगढ़ रियल एस्टेट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में जारी नई गाइडलाइन तथा 1400 मीटर के उपबंध के मुद्दे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधियों ने संबंधित चुनौतियों और नई गाइडलाइन के प्रभावों से मुख्यमंत्री को विस्तार से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि उल्लेखित विषयों पर सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा तथा समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
प्रतिनिधिमंडल में महेंद्र आहूजा, दीपक रहेजा, संतोष बानिक, डॉ. अशोक खेमका, तेज प्रकाश अग्रवाल, हेमंत सेलवानी, संजय निहलानी, विनोद धमेचा , गुरबख्श छाबड़ा, रजत छाबड़ा, प्रतीक अग्रवाल, विजय गजवानी, योगेश चैनानी और रत्नेश अग्रवाल शामिल थे।







