Chhattisgarh

बेपरवाह विभाग के अधिकारी, पहले चार माह गांव में दिया पानी, अब तीन माह से बंद है पानी की सप्लाई, सफेद हाथी बना पानी टँकी

Share


कवर्धा।जिले में पीएचई विभाग की स्थिति किसी से छुपी नहीं है। कही पानी की टँकी नहीं बनी है, तो कही टँकी बन चुकी है पर पानी की सप्लाई नहीं हो रही है, लेकिन ग्राम पंचायत दोजरी का अलग ही मामला है।
जी हा पीएचई विभाग के अधिकारी बे परवाह बने बैठे है। दरसअल ग्राम पंचायत दोजरी में जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी टँकी का निमार्ण किया गया साथ ही गांव के प्रत्येक घर में नल कनेक्शन भी दिया गया। गांव में करीब 55 हजार लीटर का विशाल टँकी निर्माण करने के बाद गांव के घरों में दिए नल कनेक्शन में पानी की सप्लाई की गई करीब 4 माह तक सभी के घरों में पानी आने लगा लेकिन अब करीब तीन माह से पानी की सप्लाई नहीं कि जा रही है। इससे गांव में पानी की समस्या अधिक होने लगी है।
लोगों का आदत बनाकर छोड़ दिए
ग्राम दोजरी में पहले चार माह तक जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निमार्ण के बाद पानी दिया गया। इससे लोग घर मे ही नल से पानी भर लिया करते थे, लेकिन पिछले तीन माह से पानी देना बंद कर दिया गया है, जब लोगों की आदत बनी तब पानी देना बंद कर दिए। इससे लोग परेशान हो रहे है और पानी के लिए भटक रहे है।
किसी को जानकारी नहीं, अधिकारी फोन नही उठाते
मजे की बात है चार माह पानी देने के बाद पानी देना बंद कर दिए इसकी सूचना गांव के किसी को भी नहीं है, आखिर पानी टँकी बनने, नल कनेक्शन देने व चार माह पानी देने के अचानक बाद कैसे सप्लाई बंद कर दिया गया। इस संबंध में जिले के बड़े अधिकारी से फोन से सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो वे फोन नहीं उठाए। गांव के लोगों को आखिर पानी देना बंद क्यों किया गया यह समझ से परे है और अधिकारी बे परवाह बने बैठे है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button