Chhattisgarh

नक्सलियों का 1 जनवरी 2026 को सामूहिक आत्मसमर्पण का ऐलान

Share

नवा रायपुर में चल रहे डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस के बीच सीपीआई-एम महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ जोन ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों के नाम एक पत्र जारी किया है। इसमें उन्होंने 1 जनवरी 2026 को अपने सभी साथियों के साथ सामूहिक आत्मसमर्पण की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने तीनों राज्यों से अनुरोध किया है कि इस अवधि में सुरक्षा बलों के अभियानों को पूरी तरह से रोक दिया जाए, ताकि आत्मसमर्पण की प्रक्रिया बाधित न हो। पत्र में यह भी कहा गया कि नक्सली मुख्यधारा में आने से पहले अपने साथियों से संपर्क स्थापित करेंगे और बड़ी संख्या में हथियार छोड़कर ही सरकार की पुनर्वास योजना में शामिल होना चाहते हैं। इसके अलावा, उन्होंने आत्मसमर्पण से पहले प्रेस विज्ञप्ति और अन्य आवश्यक विवरण जारी करने की भी बात स्पष्ट की है। संगठन ने साथी नक्सलियों के लिए चर्चा और समन्वय के उद्देश्य से सार्वजनिक रूप से फ्रीक्वेंसी नंबर भी जारी किया है, जो इस मामले में पहली बार सार्वजनिक रूप से साझा किया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button