Madhya Pradesh
जबलपुर में चार एकड़ जमीन का फर्जीवाड़ा आरोपियों की तलाश शुरू

मध्यप्रदेश के जबलपुर में चार एकड़ जमीन का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। डेढ़ करोड़ रुपये में केवल डेढ़ एकड़ जमीन का सौदा किया गया, लेकिन आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए पूरे चार एकड़ जमीन अपने नाम करा ली। पीड़ित ककरतला निवासी आदिवासी मदन सिंह ने डेढ़ करोड़ रुपये नहीं मिलने पर कलेक्टर से शिकायत की। ओमती थाना पुलिस ने मामले में पाटन के सूखा निवासी मोहन कोल और अन्य तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जांच में क्रेता, दो गवाह और सर्विस प्रोवाइडर को भी आरोपी बनाया गया है।







