Chhattisgarh
मुंगेली व्यापार मेले में रंगीन कवि सम्मेलन

मुंगेली व्यापार मेले के चौथे दिन रात 9 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के प्रसिद्ध कवि अपनी-अपनी विधाओं में रचनाओं का पाठ कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि जानी बैरागी-धार, हास्य कवि चेतन चर्चित, मुंबई की कवयित्री विभा सिंह, रायपुर के गीतकार भरत द्विवेदी, कबीरधाम के सब रस कवि अभिषेक पांडेय, युवा कवि अक्षत शर्मा और मुंगेली के देवेंद्र परिहार ने श्रोताओं को अपनी कविताओं से मंत्रमुग्ध किया। व्यापार मेला सफल बनाने में संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार सहित अन्य सदस्य सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। उनके प्रयासों से मेला और कवि सम्मेलन सुचारू रूप से हो रहा है और आसपास के कविता प्रेमी इसका भरपूर आनंद ले रहे हैं।






