राजा रघुवंशी हत्याकांड: भाई की वीडियो गवाही से खुला बड़ा सुराग

बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में गुरुवार को एक बार फिर अहम गवाही हुई। राजा रघुवंशी की निर्मम हत्या के मामले में उनके भाई विपिन रघुवंशी दूसरे दिन भी शिलांग (मेघालय) की विशेष कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। विपिन रघुवंशी ने वीसी के माध्यम से मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को स्पष्ट रूप से पहचान लिया। इसके अलावा मामले के अन्य चार आरोपियों – राज कुशवाह, कशिश कुशवाह, अंकित रघुवंशी और एक अन्य – को भी अलग-अलग जेलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। गुरुवार को विपिन की गवाही पूरी हुई, जबकि शुक्रवार को बचाव पक्ष के वकीलों द्वारा क्रॉस परीक्षा की जाएगी। इसके बाद ही कोर्ट तय करेगा कि विपिन की गवाही पर कितना भरोसा किया जा सकता है। सोनम रघुवंशी समेत सभी पांचों आरोपी अभी अलग-अलग जेलों में बंद हैं और सुरक्षा कारणों से उन्हें शारीरिक रूप से शिलांग कोर्ट नहीं लाया जा रहा है। पूरी कार्यवाही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही हो रही है। मृतक राजा रघुवंशी, जिन्होंने 11 मई 2025 को सोनम से शादी की थी, 23 मई को मेघालय में अपने हनीमून के दौरान लापता हो गए थे। उनका क्षत-विक्षत शव 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में एक गहरी खाई में मिला था।







