सांसद के बेटे पर एचडीएफसी बैंक का 15 लाख बकाया नोटिस

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें बीजेपी सांसद शंकर लालवानी के बेटे मीत लालवानी को एचडीएफसी बैंक की ओर से 14 लाख 91 हजार रुपये से अधिक की क्रेडिट कार्ड बकाया राशि के लिए कानूनी नोटिस भेजा गया है। बैंक का आरोप है कि मीत लालवानी ने कार्ड का बकाया जानबूझकर नहीं चुकाया और इसे धोखाधड़ी की मंशा से किया गया। नोटिस में यह भी कहा गया है कि कार्ड का उपयोग बड़े पैमाने पर ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म जैसे पोकरबाजी और बाजी नेटवर्क पर हुआ। बैंक ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की आपराधिक धाराओं और मध्यप्रदेश लोकधन वसूली अधिनियम, 1987 का हवाला देते हुए सात दिनों में पूरी राशि जमा करने का अल्टीमेटम दिया है। यदि बकाया जमा नहीं किया गया तो सिविल और क्रिमिनल दोनों प्रकार की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले में सवाल उठ रहे हैं कि क्या सांसद पुत्र होने के बावजूद बैंक वही सख्ती दिखाएगा जो आम नागरिक के साथ दिखाता है। मीत लालवानी ने आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि उन्होंने पहले अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करवा दिया था, जिससे विवाद और बढ़ गया है।







