Chhattisgarh

रायपुर में मिस एंड मास्टर जीनियस: नन्हें जीनियसों का हुआ सम्मान

Share

राजधानी रायपुर के शंकरनगर स्थित विम्तारा हॉल में बुधवार को मिस एंड मास्टर जीनियस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, कार्यक्रम प्रमुख अमित चिमनानी, निदेशक अनिल जोतसिंघानी सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में अतिथि वक्ताओं ने बच्चों और अभिभावकों को प्रेरणादायक मार्गदर्शन दिया और आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया। मंत्री वर्मा ने बच्चों को अपने संकल्प के प्रति दृढ़ रहने और अभिभावकों के संघर्ष का सम्मान करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम प्रमुख अमित चिमनानी ने बच्चों को महापुरुषों की जीवनियां पढ़कर सफलता के मार्ग को समझने की सलाह दी। शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक चले इस आयोजन में बच्चों को प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान किए गए। कक्षा 6 से 9 में मिस जीनियस का खिताब खुशबू साहू और मास्टर जीनियस का खिताब शेख आतिफ ने जीता, जबकि कक्षा 9 से 12 समूह में मिस जीनियस का खिताब खुशबू विश्वकर्मा और मास्टर जीनियस का खिताब लक्ष्यवीर वराडे ने हासिल किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों और बच्चों की उपस्थिति रही और अंत में आयोजकों ने सभी का आभार व्यक्त किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button