प्रेशर आईईडी विस्फाेट से एक महिला आरक्षक घायल

सुकमा। थाना फूलबगडी क्षेत्रांतर्गत सुकमा के नव स्थापित कैम्प गोगुंडा (थाना केरलापाल) से डीआरजी/जिला बल की टीम कैम्प गोगुंडा की घाटी लोकेशन आउटपोस्ट की आउटर कॉर्डन सुरक्षा ड्यूटी हेतु रवाना हुई थी। अभियान के दाैरान गोगुंडा के जंगल-पहाड़ी में एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी दौरान गुरूवार को लगभग 13:30 बजे जिला पुलिस बल की महिला आरक्षक जवान मुचाकी दुर्गा नक्सलियाें द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी विस्फाेट की चपेट में आकर घायल हो गई है, घटना में महिला जवान के पैर में चोट आई हैं।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घायल महिला जवान की स्थिति स्थिर है और खतरे से बाहर है। घायल महिला जवान को प्राथमिक उपचार प्रदाय कर उच्च स्तर के उपचार हेतु हेलीकॉप्टर के माध्यम से एयर लिफ्ट कर रायपुर रवाना कर दिया गया है। इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। घटना के सम्बन्ध में नक्सलियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही थाना फूलबगडी पुलिस द्वारा की जा रही है।







