इन्द्रावती नदी के पुल की जर्जरता के जिम्मेदार अधिकारियों पर हो कार्यवाही

जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय के इन्द्रावती नदी का पुल जो जगदलपुर-रायपुर-उड़ीसा को जोडऩे वाला राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रमुख हिस्सा है, जो आज अत्यंत जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है । पुल की सतह टूट चुकी है, लोहे की रॉड बाहर निकल आई हैं, और जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं । यह पुल बस्तर के लिए मुख्य परिवहन सड़क है, जहां से प्रतिदिन हजारों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं ।
भारी ट्रैफिक और लापरवाही भरी देख-रेख का परिणाम यह है, कि इसकी हालत दिन-प्रतिदिन और भी खतरनाक बनती जा रही है । आम जनता ने सरकार से मांग की है कि इस पुल की स्थिति को देखते हुए पुल की तात्कालिक मरम्मत शुरू हो, जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की जाये । इस संबंध में सेतु निर्माण विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया, किन्तु उनके द्वारा फोन उठाना तक उचित नहीं समझा गया। जगदलपुर एसडीएम को इस पुल की जर्जर स्थिति की जानकारी है, पर अब तक किसी भी प्रकार की मरम्मत कार्य की शुरुआत नहीं हुई।







