Chhattisgarh

रायपुर में फैक्ट्री और इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने से हड़कंप

Share

रायपुर। राजधानी रायपुर में आज दो अलग-अलग जगहों पर आगजनी की घटनाओं ने लोगों को हड़कंप में डाल दिया। पहली घटना सरोरा के बजरंग नगर स्थित स्टील क्राफ्ट फर्नीचर फैक्ट्री (गद्दा और अलमारी) में हुई, जहां वेल्डिंग के दौरान अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग फैलते ही फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई और अंदर कई मजदूर फंस गए। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। यह मामला उरला थाना क्षेत्र का है।

दूसरी घटना पचपेड़ी नाका इलाके में हुई, जहां एक इलेक्ट्रिक वाहन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया और इलाके में ट्रैफिक प्रभावित हुआ। यह घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button