जगदलपुर में पायलट ने उठाए मतदाता सूची और लोकतंत्र पर गंभीर सवाल

जगदलपुर। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने जगदलपुर प्रवास के दौरान SIR प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग और बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में छेड़छाड़ देश के लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। पायलट ने कहा कि जिस तरह बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लाखों वोटरों के नाम हटाए गए थे, वही पैटर्न अब छत्तीसगढ़ में लागू करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने चुनाव आयोग की पारदर्शिता पर सवाल उठाए और बीजेपी पर भी निशाना साधा, साथ ही भरोसा दिलाया कि दलित, आदिवासी और ओबीसी वर्ग के मतदाताओं के अधिकार सुरक्षित रहेंगे। इसके अलावा पायलट ने बस्तर में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता जताई। इस बयान से जगदलपुर में SIR प्रक्रिया को लेकर सियासत और तेज हो गई है।







