Chhattisgarh

कवर्धा: बिहान योजना से समावेशी आजीविका को मिलेगी नई दिशा

Share

कवर्धा। जिला पंचायत कबीरधाम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत समावेशी आजीविका योजना के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विभिन्न विभागों के समन्वय से लक्षित हितग्राही परिवारों तक शासकीय योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुँचाना और विभागीय अभिसरण को सुदृढ़ करना था।

कार्यक्रम में परियोजना प्रबंधक बिहान, सहयोगी संस्था ट्रिकल अप इंडिया फाउंडेशन की टीम एवं BRAC की सुश्री विदिशा उपस्थित रहीं। योजना, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, आदिम जाति एवं जनजाति, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी और प्रतिनिधि भी शामिल हुए। सभी विभागों ने अपने-अपने विभाग की प्रमुख योजनाओं की जानकारी साझा की ताकि लक्षित प्रतिभागियों को समावेशी आजीविका योजना से जोड़कर समाज के कमजोर एवं वंचित वर्ग को प्रत्यक्ष लाभ पहुँचाया जा सके।

राज्य PMU समन्वयक श्री संदीप कुमार ओझा ने योजना के उद्देश्यों, विभागीय अभिसरण की प्रक्रिया, क्रियान्वयन रणनीति और लाभार्थी चयन की विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला के दूसरे दिन जिला पंचायत अध्यक्ष श्री इश्वरी साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय कुमार त्रिपाठी एवं उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। उन्होंने योजना को गरीबों के उत्थान और आजीविका सुदृढ़ीकरण का प्रभावी माध्यम बताया और सफल क्रियान्वयन के लिए विभागों एवं फील्ड टीमों के सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया।

द्वितीय दिवस में बिहान के पंडरिया, बोडला और सहसपुर लोहारा ब्लॉकों के अधिकारी, कर्मचारी और तकनीकी टीम ने योजना संचालन, क्रियान्वयन प्रक्रिया, लक्ष्य निर्धारण, हितग्राही चयन, डेटा संधारण, रिपोर्टिंग और निगरानी से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इस दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का महत्व विभिन्न विभागों के बीच अभिसरण को मजबूत करना, योजना के क्रियान्वयन के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश तय करना और लक्षित हितग्राहियों को समयबद्ध एवं प्रभावी लाभ पहुँचाना है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button