Madhya Pradesh

रायसेन में मासूम से दरिंदगी के आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर हिंसक धरना

Share

रायसेन। जिले के गौहरगंज में 6 साल की मासूम से दरिंदगी के आरोपी सलमान की गिरफ्तारी न होने पर बुधवार को आक्रोशित सकल हिंदू समाज ने गौहरगंज खेल मैदान में धरना प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए इस प्रदर्शन के दौरान गली-मोहल्लों, मस्जिद और पुलिस बल पर पत्थरबाजी हुई। प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें कुछ पत्रकार भी चोटिल हुए। नर्मदापुरम रेंज के आईजी मिथिलेश कुमार शुक्ला ने शांति बनाए रखने की अपील की और आश्वस्त किया कि आरोपी सलमान की जल्द गिरफ्तारी होगी। धरना प्रदर्शन में किन्नर समाज और थाने के सामने पिछले तीन दिनों से धरने पर बैठी सैकड़ों महिलाएं भी शामिल हुईं। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग आरोपी सलमान का एनकाउंटर किया जाना है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button