Madhya Pradesh
वृंदावन में तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को टक्कर मारकर मौत के घाट उतारा

शहर के वृंदावन वार्ड क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने मोपेड सवार बुजुर्ग दुर्गा प्रसाद रैकवार (55) को टक्कर मार दी, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। हादसा गोपालगंज थाना क्षेत्र में हुआ, जब बुजुर्ग मंदिर से लौट रहे थे। पीछे से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे मोपेड सवार सामने से आ रही मोटरसाइकिल से टकरा गया और कार के नीचे आ गया। इसके बाद कार चालक ने बुजुर्ग को लगभग 30 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। गोपालगंज थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अब फरार कार चालक और अन्य युवकों की तलाश में जुटी है।







