कर्नाटक में बंधक बनाए गए सागर के आदिवासी मजदूर मदद के लिए गुहार

मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी परिवारों को कर्नाटक राज्य में बंधक बनाने का मामला सामने आया है। ग्राम कंजिया, देहरी और तजपुरा के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक आदिवासी मजदूरों—महिलाएं, पुरुष और बच्चे—मजदूरी के बहाने अज्ञात जगह ले जाए गए और उन्हें बंधुआ मजदूर बनाकर रखा गया। पीड़ितों ने फोन कर मदद की गुहार लगाई, जिसमें बताया गया कि उन्हें अमानवीय हालात में काम कराया जा रहा है और अपनी लोकेशन का पता नहीं है। ग्राम कंजिया की लक्ष्मी आदिवासी के पास मुकदम ओमप्रकाश ने फोन कर बताया कि सभी से मारपीट और जबरदस्ती काम कराया जा रहा है। मामले की शिकायत कंजिया पुलिस चौकी में दी गई, और एसडीओपी नितेश पटेल ने कहा कि उन्होंने बंधुआ मजदूरी की जानकारी मिली है और लोकेशन और स्थिति की पुष्टि की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि कार्रवाई होगी और सभी मजदूरों को सुरक्षित वापस लाया जाएगा।







