Chhattisgarh

ग्रामीण क्षेत्र ने नगरीय क्षेत्र को पीछे छोड़ते हुए दिखाया बेहतरीन प्रदर्शन

Share

मुंगेली। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत मतदाता सूची के डिजिटाइजेशन कार्य में मुंगेली जिला एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल करने में सफल रहा है। गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन में जिला पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार ने शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाले 26 बीएलओ और अभिहित अधिकारियों को मनियारी सभाकक्ष में प्रशस्ति पत्र, शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। समारोह में कलेक्टर ने बीएलओ से उनकी कार्ययोजना, रणनीति और क्षेत्रीय चुनौतियों के बारे में जानकारी ली और कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की रीढ़ है तथा डिजिटाइजेशन से इसकी विश्वसनीयता और मजबूती बढ़ती है। बीएलओ ने अपने क्षेत्रीय अनुभव साझा किए, जिसमें टीमवर्क, स्थानीय स्टाफ का सहयोग और नियमित कैंप द्वारा फोटो संबंधी त्रुटियों को समय पर सुधारने का उल्लेख किया गया। अभियान की सबसे खास बात यह रही कि ग्रामीण क्षेत्र की टीमों ने नगरीय निकायों को पीछे छोड़ते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया, जबकि कुछ शहरी मतदाता इस असमंजस में हैं कि उनका नाम शहर में जुड़वाएं या गांव में। कलेक्टर ने अपील की कि स्थायी निवास स्थान के अनुसार ही नाम दर्ज कराएं ताकि मतदाता सूची शुद्ध, अद्यतन और पारदर्शी बनी रहे। उन्होंने सभी बीएलओ, अभिहित अधिकारी और फील्ड टीमों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि उनकी मेहनत से मुंगेली जिला प्रदेश के शीर्ष स्थान पर पहुंचा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button