Madhya Pradesh
जबलपुर में कुएं से युवती का शव बरामद पुलिस जांच में जुटी

मध्यप्रदेश के जबलपुर में लापता युवती ऋचा मिश्रा का शव कुएं में तैरता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई है। युवती कल शाम से लापता थी और परिजनों की शिकायत पर पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। घटना शहर के पनागर क्षेत्र की है और शव घर के पास ही बने कुएं से बरामद हुआ। पुलिस ने मामला आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच के लिए लिया है, क्योंकि मृतका मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही थी। पुलिस अधिकारी विपिन ताम्रकार, टीआई थाना पनागर के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।







