Madhya Pradesh

वकीलों के दबाव में TI हटाए गए

Share

मध्य प्रदेश के डबरा में वकील चंद्रभान सिंह मीणा हत्याकांड मामले में पुलिस प्रशासन को आखिरकार वकीलों के दबाव के सामने झुकना पड़ा। ग्वालियर ग्रामीण SP धर्मवीर सिंह यादव ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डबरा थाना प्रभारी TI धर्मेंद्र यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया। वकील चंद्रभान मीणा की निर्मम हत्या के बाद डबरा बार एसोसिएशन ने TI पर जांच में लापरवाही और ढिलाई के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके विरोध में वकीलों ने पिछले तीन दिनों से कोर्ट का पूरा कामकाज ठप कर रखा था और TI को हटाने तक हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया था। अंततः आंदोलन के दबाव में TI को हटाए जाने के बाद बार एसोसिएशन ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि हत्याकांड की जांच में कितनी तेजी आती है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button