बस्तर ओलंपिक-2025 : 3 जगहों पर होंगी संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएं

रायपुर। बस्तर संभाग के आयुक्त डोमन सिंह ने आज बस्तर ओलंपिक-2025 के संभाग स्तरीय आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में इसके आयोजन के लिए चयनित खेल मैदानों का निरीक्षण कर वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने खेल मैदानों के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को भी पुख्ता रखने को कहा। आयुक्त श्री सिंह ने बैठक में कहा कि बस्तर ओलंपिक बस्तर अंचल की संस्कृति, खेल प्रतिभा और सामुदायिक सहभागिता का महत्वपूर्ण मंच है। इसकी सभी व्यवस्थाएं उच्च गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने आयोजन स्थलों, प्रतिभागियों की आवास एवं परिवहन व्यवस्था के साथ ही अन्य जरूरी सुविधाओं, तकनीकी व्यवस्थाओं, सुरक्षा एवं यातायात प्रबंध के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बैठक में सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए, ताकि प्रतिभागियों एवं दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने नुवा बाट के प्रतिभागियों के लिए आवश्यक व्यवस्था, मेडिकल टीम की उपलब्धता, अन्य जिलों से आने वाले खिलाड़ियों की संपूर्ण व्यवस्था, पेयजल जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। बैठक में बस्तर ओलंपिक के संभाग स्तरीय आयोजन के लिए अधिकारियों को पृथक-पृथक दायित्व भी सौंपे गए, जिनमें खेल प्रबंधन, आवास, भोजन, परिवहन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और तकनीकी संचालन से जुड़ी जिम्मेदारियां शामिल हैं।
बैठक में विजेता खिलाड़ियों को दिए जाने वाले मैडल और ट्रॉफी का भी अवलोकन किया गया। अधिकारियों ने बैठक के बाद आयोजन स्थलों और खेल मैदानों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा भी लिया। बस्तर के कलेक्टर श्री हरिस एस., पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा, जिला पंचायत के सीईओ श्री प्रतीक जैन तथा अपर कलेक्टर एवं प्रभारी खेल अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
बस्तर ओलंपिक-2025 में भाग लेने के लिए बस्तर संभाग के सभी सातों जिलों के तीन लाख 91 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया था। बस्तर ओलंपिक के संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में क्लस्टर, विकासखंड और जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में शामिल होकर विजेता बने खिलाड़ी हिस्सेदारी करेंगे। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में लगभग 500 नुवा बाट के साथ-साथ तीन हजार खिलाड़ी, कोच और अन्य सहायक भाग लेंगे। संभाग स्तरीय आयोजन के दौरान सिटी ग्राउंड में फुटबॉल, व्हॉलीबॉल, कराटे, वेटलिफ्टिंग एवं बैडमिंटन स्पर्धा होगी। पंडरीपानी स्थित खेलो इंडिया सेंटर में हॉकी के मैच होंगे। वहीं धरमपुरा स्थित क्रीड़ा परिसर में कबड्डी, खो-खो, आर्चरी, एथलेटिक्स और रस्साकसी की प्रतियोगिताएं होंगी। संभाग स्तरीय बस्तर ओलम्पिक का उद्घाटन एवं समापन समारोह प्रियदर्शिनी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।







