जिले भर के सरपंच 3 सुत्रीय मांगों को लेकर 28 को करेंगे प्रदर्शन

गरियाबंद। जिला सरपंच संघ के नेतृत्व में 15वें वित्त आयोग की राशि एवं ग्रामीण विकास से जुडी लंबित मांगो के कियान्वयन को लेकर 28 नवम्बर को जिला मुख्यालय गरियाबंद के गांधी मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी जानकारी सरपंच संघ द्वारा बुधवार को कलेक्टर, एसडीएम, थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा कर दिया गया।
इस धरना प्रदर्शन में कोमल देव ध्रुव सरपंच संघ अध्यक्ष गरियाबंद, पन्नालाल ध्रुव सरपंच संघ अध्यक्ष छुरा, पवन यादय सरपंच संघ अध्यक्ष देवभोग, हलमन धुर्वा सरपंच संघ अध्यक्ष मैनपुर तथा हरीश साहू सरपंच संघ अध्यक्ष फिंगेश्वर के अगुआई में जिले भर के सभी सरपंच सामूहिक रूप से उपस्थित होंगे। गरियाबंद जिले के समस्त सरपंचों का कहना है कि राज्य सरकार के कार्यकाल लगभग दो साल बीतने के बाद भी ग्रामीण विकास के लिए कोई ठोस जन हितैसी योजना नहीं लाई गई है। वहीं 15वें वित्त की राशि अभी तक पंचायतों को प्राप्त न होने के कारण पंचायतों में मूलभूत सेवाओं व विकास कार्यों में गंभीर बाधाएं उत्पन्न हो रही है।







