पीएम का नवा रायपुर में नहीं होगा रोड शो, ना होंगे पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल

रायपुर। नवा रायपुर में डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस की तैयारी जोरो से चल रही है और बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 तारीख की शाम रायपुर पहुंचेंगे इस दौरान ना उनका रोड शो होगा और न ही पार्टी के किसी कार्यक्रम में वे शामिल होंगे।
नवा रायपुर में डीजीपी कांफ्रेंस में देश के सभी राज्यों के डीजीपी और केन्द्रीय एजेंसियों के अफसर रहेंगे। कुल मिलाकर करीब पांच आईपीएस अफसर रहेंगे। इसमें केन्द्रीय गृहमंत्रालय के आला अफसर के साथ ही आईबी, एनआईए, सीबीआई व खुफिया एजेंसी रॉ के अफसर रहेंगे। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल व अन्य सलाहकार भी तीनों दिन यहां रहेंगे।
सूत्रों के मुताबिक डीजीपी कांफ्रेंस की सारी तैयारियां आईबी ने अपने हाथों में ले लिया है। पीएचक्यू के अफसर सहयोग कर रहे हैं। आईबी के सीनियर अफसर यहां पहुंच चुके हैं। वे लगातार बैठक कर कांफ्रेंस की सारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी 28 तारीख की शाम रायपुर पहुंचेंगे।
पहले उनके रोड शो की चर्चा थी लेकिन प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक उनका रोड नहीं होगा और न ही पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे। मोदी 30 तारीख को शाम दिल्ली रवाना होंगे।







