Chhattisgarh

संचालनालय कर्मचारियों का काली पट्टी प्रदर्शन

Share

रायपुर। संचालनालय (इंद्रावती भवन) में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर दो सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ संचालनालयीन शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जय कुमार साहू ने बताया कि उनकी मुख्य मांग है कि मंत्रालय प्रवेश के लिए कर्मचारियों को प्रवेश पास जारी किया जाए और संचालनालयीन कर्मचारियों को मंत्रालय की भांति भत्ता मिले। पहले भी ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन सुनवाई नहीं हुई, इसलिए कर्मचारी अब चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रखेंगे। 20 नवंबर 2025 से काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण विरोध किया जा रहा है और 26 नवंबर से लंच अवधि में भी प्रदर्शन किया जाएगा। जय कुमार ने बताया कि 3 दिसंबर को संचालनालय से मंत्रालय तक रैली निकाली जाएगी और 10 दिसंबर को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। संघ ने आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर संचालनालय को बंद करने की चेतावनी भी दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button