Chhattisgarh

डीजी कॉन्फ्रेंस 2025: रायपुर में हाई अलर्ट सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

Share

नया रायपुर स्थित भारतीय प्रबंध संस्था (IIM) में 28 से 30 नवंबर 2025 तक आयोजित होने वाली “डीजी कॉन्फ्रेंस 2025” के लिए प्रशासन और पुलिस विभाग ने तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को देखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापक योजना बनाई गई है। नए रायपुर में वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान 500 से अधिक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे, जबकि अन्य जिलों से अतिरिक्त बल भी बुलाया गया है। पीएम मोदी और अमित शाह के ठहरने के लिए विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के सरकारी आवास को चुना गया है, जिसे एसपीजी ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है।

कार्यक्रम के दौरान नया रायपुर क्षेत्र में 28 से 30 नवंबर तक मध्यम और भारी वाहनों की आवाजाही सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी। डीआईजी प्रशांत अग्रवाल ने सुरक्षा और ट्रैफिक टीम की बैठक लेकर मुस्तैदी, अनुशासन और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं शहर में ड्रोन सर्विलांस, सीसीटीवी मॉनिटरिंग और एंटी-ड्रोन सिस्टम के जरिए हाई अलर्ट पर निगरानी रखी जाएगी। इस मेगा सुरक्षा प्लान के साथ रायपुर डीजी कॉन्फ्रेंस 2025 के लिए पूरी तरह तैयार है।


GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button