Madhya Pradesh

शहडोल रेलवे स्टेशन पर मवेशियों का आतंक यात्रियों में दहशत

Share

मध्य प्रदेश के शहडोल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए हालात गंभीर हो गए हैं। प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर गाय, बैल और कुत्तों का खुलेआम घूमना लगातार बढ़ती समस्या बन गई है, जिससे यात्रियों को अपनी जान बचाते हुए इधर-उधर भागना पड़ रहा है। कई बार तेज भागते बैलों ने यात्रियों को टक्कर मारने की कोशिश की, जिससे महिला और बुजुर्ग यात्री भयभीत हो गए। यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं बची है और यह किसी बड़े हादसे का निमंत्रण दे रही है। रेल प्रशासन की उदासीनता के चलते आवारा मवेशियों को रोकने या हटाने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button