Chhattisgarh

बीजापुर में 41 माओवादी आत्मसमर्पण सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता

Share

छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का सिलसिला लगातार जारी है। बीजापुर पुलिस की “पूना मारगेम: पुनर्वास से पुनर्जीवन” पहल के तहत आज 41 माओवादी कैडरों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें 12 महिलाएं और 29 पुरुष शामिल हैं। इन सभी पर कुल 1 करोड़ 19 लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वालों में साउथ सब जोनल ब्यूरो के 39 माओवादी, DKSZC, तेलंगाना स्टेट कमेटी और धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन के कैडर शामिल हैं। इनमें PLGA बटालियन-01 और अन्य कंपनियों के 5 सदस्य, ACM-03 और प्लाटून व एरिया कमेटी के 11 सदस्य, PLGA के 2 सदस्य, मिलिशिया प्लाटून कमांडर 4, डिप्टी कमांडर 1, मिलिशिया सदस्य 6 और जनताना सरकार, DAKMS, KAMS के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सदस्य 9 शामिल हैं। सुरक्षा बलों की कार्रवाई और सरकार की आत्मसमर्पण नीति के चलते पिछले दो वर्षों में नक्सल मोर्चे पर उल्लेखनीय सफलता मिली है। 1 जनवरी 2025 से अब तक 528 माओवादी गिरफ्तार, 560 मुख्यधारा में लौटे और 144 मुठभेड़ों में ढेर हुए हैं, जबकि 1 जनवरी 2024 से अब तक 790 माओवादी आत्मसमर्पण, 1031 गिरफ्तार और 202 मुठभेड़ों में मारे गए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button