Chhattisgarh
छुईखदान में चोरों का आतंक: हेलमेट पहनकर दुकानों में घुसपैठ और लाखों की चोरी

खैरागढ़। छुईखदान क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात विचारपुर और जंगलपुर में चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाया और ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया। विचारपुर के आरके ट्रेडर्स और हार्डवेयर दुकान में दो अज्ञात चोर स्कूटी से पहुंचे, हेलमेट पहनकर शटर तोड़कर घुस गए और करीब 2500 रुपये की चिल्लर राशि लेकर फरार हो गए। CCTV फुटेज में उनकी हरकतें साफ देखी गईं, जिससे इलाके में खलबली मची। वहीं, जंगलपुर के कृषि केंद्र दुकान में भी चोरों ने ताला तोड़कर नकदी और कीटनाशक समेत कई कृषि सामग्री चुरा ली। ग्रामीणों का कहना है कि चोर अब खुलेआम वारदात कर रहे हैं और रात होते ही पूरे गांव में डर का माहौल फैल जाता है।






