Chhattisgarh

दिल्ली में निवेश सम्मेलन: छत्तीसगढ़ को करोड़ों का प्रस्ताव

Share

नई दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को अभूतपूर्व निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। स्टील, ऊर्जा और पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियों ने राज्य में उद्योग स्थापित करने, क्षमता विस्तार, होटल निर्माण और वेस्ट-टू-एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए रुचि दिखाई। कंपनियों ने कुल 6,321.25 करोड़ के औद्योगिक निवेश और 505 करोड़ के पर्यटन निवेश का प्रस्ताव दिया, जिससे अगले वर्षों में 3,000 से अधिक रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उद्योग जगत के प्रमुख निवेशकों और विशेषज्ञों के साथ निवेश संभावनाओं पर चर्चा की और कई कंपनियों को निवेश प्रस्ताव पत्र सौंपे। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ आज देश के सबसे भरोसेमंद और तेजी से उभरते औद्योगिक केंद्रों में शामिल है, और सिंगल विंडो सिस्टम के तहत अनुमतियां तेजी और पारदर्शिता के साथ जारी हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने भिलाई स्टील प्लांट, नगरनार स्टील प्लांट और एमएसएमई आधारित स्टील इकाइयों का उल्लेख करते हुए कहा कि ये राज्य की औद्योगिक पहचान को मजबूत करते हैं। पर्यटन क्षेत्र पर उन्होंने बस्तर को निवेश और पर्यटन का नया केंद्र बताते हुए कहा कि सरकार होम-स्टे नीति, ट्राइबल टूरिज्म और सस्टेनेबल टूरिज्म पर जोर दे रही है। कार्यक्रम में राज्य और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button