बिलासपुर में सस्पेंड सब इंस्पेक्टर अस्पताल में भर्ती छुट्टी न मिलने का मामला
रायपुर. डीजी कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए हर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक रायपुर पहुंचने वाले हैं, जिसमें आरपीएफ की डीजी सोनाली मिश्रा भी शामिल होंगी। इसी कारण पूरे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में उनके स्वागत और सुरक्षा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। हालांकि, हाल ही में मिली जानकारी में बिलासपुर रेल मंडल में कुछ गंभीर समस्याओं का खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, यहां करीब 7 महीने से सस्पेंड रहे एक सब इंस्पेक्टर को सीने में दर्द के कारण बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी एक हार्ट की नस पूरी तरह ब्लॉक होने की जानकारी दी। आशंका जताई जा रही है कि उन्हें हार्ट अटैक भी आया हो सकता है। बताया गया है कि जब उन्हें सीने में दर्द हुआ, तो उन्होंने तीन बार छुट्टी के लिए आवेदन किया, जो अपने कोरबा आरपीएफ इंस्पेक्टर और एचआरएमएस में भेजा गया, लेकिन इन छुट्टियों को मंजूरी नहीं दी गई। यह मामला डीजी आरपीएफ के संज्ञान में आने पर जांच और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई का विषय बन सकता है।







