Madhya Pradesh

जबलपुर एससी-एसटी-ओबीसी सम्मेलन में हिंसा: हिंदू संगठनों पर भीड़ का हमला वीडियो वायरल

Share

मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार को आयोजित एससी-एसटी-ओबीसी सम्मेलन के दौरान शुरू हुआ विवाद अब हिंसा में बदल गया है। सम्मेलन में कुछ लोग धार्मिक किताबें बेच रहे थे, जिन्हें लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई कि इन किताबों में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। इसके बाद आयोजकों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच बहस बढ़ी और मारपीट में बदल गई। मामला सड़क तक पहुंचा, जहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और हिंदू कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें पुलिसकर्मी बचाव करते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन भीड़ पर कोई असर नहीं पड़ रहा। हिंदू संगठनों ने इसे सुनियोजित हमला और मॉब लिंचिंग करार दिया है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button