सड़क हादसे में एसबीआई रिटायर्ड अफसर नवीनचंद गंगवाल की मौत

इंदौर। मध्य प्रदेश के कनाड़िया इलाके में सोमवार शाम सड़क हादसे में एसबीआई के वरिष्ठ रिटायर्ड अफसर नवीनचंद गंगवाल (68) की मौत हो गई। घर से करीब 500 मीटर दूर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हादसा बिचौली हप्सी क्षेत्र में उस समय हुआ जब नवीनचंद सुबह की तरह पैदल दूध लेने निकले थे। घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
नवीनचंद गंगवाल एसबीआई में वरिष्ठ पद पर कार्यरत रहे और रिटायरमेंट के बाद इंदौर में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। उनके दो बेटे हैं, एक अमेरिका में और दूसरा बेंगलुरु में। वे भूतपूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व वित्त मंत्री मिश्रीलाल गंगवाल के भतीजे भी थे और नौकरी के दौरान प्रदेश के कई शहरों में पदस्थ रहे। परिवार ने बताया कि उन्होंने जीवनकाल में देहदान का संकल्प लिया था, इसलिए पोस्टमार्टम के दौरान उनका देहदान किया जाएगा। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में लगी है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।







