Chhattisgarh
बालोद में तंत्र-मंत्र से ठगी का मामला पुलिस ने बरामद किए लाखों रुपये और जेवर

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बीमार पुलिस उप-निरीक्षक के तंत्र-मंत्र से इलाज का झांसा देकर 2 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने वाले दो महिलाओं और एक पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थीया धनेश्वरी ठाकुर ने शिकायत दी कि उनके लकवा-ग्रस्त पति के इलाज के नाम पर आरोपियों ने पूजा-पाठ कर ठगी की। आरोपियों ने पहले प्रार्थीया से नगद 1,67,000 रुपए और सोने-चांदी के आभूषण लेकर पूजा पूरी कराने का झांसा दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 92,000 रुपए नकद, सोने-चांदी के आभूषण और मोबाइल फोन बरामद किया। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।






