Chhattisgarh
रायपुर: स्काई वॉक कार्य के चलते रात में मार्ग बदले जाएंगे

रायपुर में स्काई वॉक निर्माण कार्य के चलते 27 नवंबर से एक महीने तक शास्त्री चौक क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इस दौरान शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक और शास्त्री चौक से मेकाहारा रोड की ओर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। पहले 15 दिनों तक शास्त्री चौक से मल्टीलेवल पार्किंग होकर जयस्तंभ चौक की ओर जाने वाला मार्ग एकांकी (वन-वे) रहेगा, जबकि अगले 15 दिनों के लिए शास्त्री चौक से मेकाहारा चौक तक का मार्ग वन-वे किया जाएगा। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बंद मार्गों पर रिफ्लेक्टिव बैरिकेड्स लगाने, पर्याप्त संख्या में गार्ड्स तैनात करने और मार्गों के प्रारंभ व अंत में वन-वे के सूचना बोर्ड प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं।




