छात्रावास में हुई छात्रा की आत्महत्या मामले में कलेक्टर ने दिए दण्डाधिकारी जांच के निर्देश

रायपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने विकासखण्ड बगीचा के भीतघरा (ग्राम गवासी) छात्रावास में हुई छात्रा की आत्महत्या की घटना की गंभीरता को देखते हुए दण्डाधिकारी जांच के लिए एक समिति गठित की है। कलेक्टर ने समिति को निर्देशित किया है कि वह 7 दिवस के भीतर अपनी विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत छात्रा ने 23 नवंबर 2025 को छात्रावास के स्टडी रूम में आत्महत्या कर ली थी। घटना की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए समिति का गठन किया गया है l समिति में अनुविभागीय दण्डाधिकारी, बगीचा को अध्यक्ष बनाया गया है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा, मण्डल संयोजक बगीचा तथा परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास दुलदुला समिति के सदस्य होंगे। इसके अतिरिक्त समिति में श्रीमती रमावती सिंह, संरक्षण अधिकारी (गैर संस्थागत), आईसीपीएस जशपुर तथा श्री चैतन राम यादव, परामर्शदाता, आईसीपीएस जशपुर को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
समिति को निम्न बिंदुओं पर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं l
छात्रा की मृत्यु के कारणों का विस्तृत परीक्षण, छात्रावास में सुरक्षा व्यवस्था व उसमें संभावित चूक या लापरवाही की पहचान,घटना किन परिस्थितियों में घटी,
जांच अधिकारी आवश्यक समझें तो अन्य बिंदु भी शामिल कर सकेंगे, भविष्य के लिए सुरक्षा व सुधार संबंधी सुझाव भी प्रस्तुत किए जाएंगे।







