bollywoodChhattisgarhPoliticsRegion
अभिनेता धर्मेंद्र सांसद होने के नाते वे समाज कल्याण के लिए लगातार बेहतर कार्य करते रहे – देव

रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अभिनेता धर्मेंद्र हमेशा सिनेमा के माध्यम से समाज जीवन के चरित्रों को रूपहले पर्दे पर उकेरते थे। वे भाजपा सांसद होने के नाते समाज कल्याण के लिए लगातार बेहतर कार्य करते रहे एवं सिनेमा के जरिए सार्थक समाज में परिवर्तन के लिए अनुकरणीय कार्य किया। उनकी अभिनीत फिल्मों को दर्शकों का बेहतर प्रतिसाद मिलता रहा है। उनका आम जीवन से सीधा जुड़ाव रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ईश्वर से उनके पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।







