ChhattisgarhRegion
वन विभाग ने 10 फीट लंबे अजगर को पकड़कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा

कांकेर। जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका कार्यालय के बाउंड्री वॉल पर एक 10 फीट लंबा अजगर देखा गया, यह घटना 23 नवंबर रात की है। अजगर को देखते ही लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग दी। सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।इन दिनों रिहायशी इलाकों में अजगरों का दिखना बढ़ गया है। ये अजगर कई बार पालतू जानवरों को भी अपना शिकार बना रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है। विदित हो कि इससे पहले मंगलवार को कांकेर शहर के भण्डारीपारा में भी लगभग 10 फीट लंबा अजगर देखा गया था।







