ChhattisgarhRegion

अवैध धान भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, 300 बोरा धान जप्त

Share


सूरजपुर। कलेक्टर सूरजपुर के निर्देशन में जिले में अवैध धान भंडारण और परिवहन को लेकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में एसडीएम भैयाथान के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम रजबहर, तहसील भैयाथान में छापेमारी की बड़ी कार्रवाई की है।। कार्रवाई के दौरान एक व्यापारी के गोदाम में 220 बोरा धान (कुल 88 क्विंटल) बिना किसी वैध दस्तावेज के भंडारित पाया गया। दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर गोदाम को सील करते हुए धान को जप्त किया गया।
इसके अलावा कार्रवाई के दौरानग्राम भांडी, तहसील ओडग़ी निवासी एक किसान द्वारा उक्त व्यापारी के गोदाम से 80 बोरा धान (32 क्विंटल) क्रय कर परिवहन किया जा रहा था। इस पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए 80 बोरा धान सहित ट्रैक्टर को जप्त कर थाना झिलमिली के सुपुर्द किया गया। कलेक्टर सूरजपुर ने कहा है कि जिले में अवैध धान भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button