घर की नौकरानी और पति ने मिलकर चोरी की 8 लाख की संपत्ति

दुर्ग। जिले में घर में काम करने वाली नौकरानी ने अपने ही मालिक के घर से लाखों के जेवर पार कर दिए। पीड़ित की शिकायत पर दुर्ग पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। राकेश चौधरी ने भिलाई भट्टी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर 2025 को उन्होंने अपने घर की अलमारी में सोने और चांदी के आभूषण व नगद रकम रखी थी। उस समय घर में केवल उनकी पत्नी और नौकरानी सरस्वती साहू मौजूद थी। 15 नवंबर 2025 को शादी के कार्यक्रम के लिए अलमारी जांचने पर गहने और नगद गायब पाए गए।
पुलिस ने नौकरानी सरस्वती साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपने जुर्म को कबूल किया और बताया कि उसने और उसके पति ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों के पास से सोने की चैन, झुमके, कान की बाली, लटकन, मंगलसूत्र और चांदी की पायल सहित कुल 8 लाख रुपए के गहने बरामद किए। आरोपी पति-पत्नी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।







